भिलाई। लीनेस क्लब सेवा सप्ताह के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला शांति नगर के बच्चों को दांतों की सफाई को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान दंत चिकित्सक डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने नन्हें बच्चों को दांतों की देखभाल से जुड़ी कई जरूर बातें बताईं।

उन्होंने बच्चों से रोजाना सुबह उठते ही दांत साफ करने की हिदायत दी, जिससे दांत में दर्द न रहे और सड़न न हो पाए। इन बच्चों को टूथ पेस्ट भी दिये गये। बच्चों ने वादा किया कि नियमित दांतों की सफाई करेंगे और दूसरे बच्चों को भी इस बारे में बताएंगे।

लीनेस क्लब की ओर से इस अवसर पर डॉ राजेद्र प्रसाद को उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में मनीषा सिंह, शक्ति धरनी, एरिया ऑफिसर नीता गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सुषमा उपाध्याय, लता गायकवाड, अध्यक्ष रीटा कुखरानिया, सचिव माला पोपली और कोषाध्यक्ष राजश्री जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version