रायपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां काली सेवा समिति फिर से श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा का आयोजन कर रही है। यह यात्रा 22 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी। रायपुर और आसपास के भक्तों के लिए यह अवसर खास है, क्योंकि हर साल की तरह इस बार भी इसमें कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

समिति अध्यक्ष दीपक भारद्वाज (पोल्ले) ने बताया कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है। टिकट आरक्षण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता मिलेगी। शारदीय नवरात्र में डोंगरगढ़ दर्शन का अलग ही महत्व है। ऐसे में रायपुर के श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा एक सुनहरा मौका है।

पूर्व पंजीयन के लिए समिति का कार्यालय इंदिरा चौक, श्यामनगर में 17 से 20 सितंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक खुला रहेगा।

इस साल भी यात्रा के लिए 4 बसें लगाई गई हैं, जो एक के पीछे एक डोंगरगढ़ पहुंचेंगी। बसें सुबह 9:30 बजे प्रस्थान स्थल से रवाना होंगी और दर्शन के बाद निर्धारित समय पर रायपुर लौट आएंगी। औसतन हर बस में 60 यात्री सफर करेंगे, यानी रोजाना लगभग 240 श्रद्धालु दर्शन का लाभ ले सकेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version