नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है, हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते। उनकी यह टिप्पणी पटना में सत्तारूढ़ दल द्वारा ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में निकाले गए एक विरोध मार्च के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद आई है।
केसी वेणुगोपाल ने भी साधा निशाना
इससे पहले कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर पार्टी के सदाकत आश्रम मुख्यालय पर हमला और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। वेणुगोपाल ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मतदाता अधिकार यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता और उनके खिलाफ जनता की बढ़ती भावनाओं से बौखलाकर भाजपा ने एक बार फिर हमें डराने और धमकाने के लिए अपने गुंडों को छोड़ दिया है।’
‘वोट चोरी का पर्दाफाश करने से नहीं रोक पाएंगे’
उन्होंने कहा, ‘पटना स्थित हमारे बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पर एक मौजूदा कैबिनेट मंत्री और अन्य भाजपा नेताओं के नेतृत्व में किया गया हमला कायरतापूर्ण कृत्य है। यह हमें SIR के नाम पर चल रही व्यापक वोट चोरी का पर्दाफाश करने से नहीं रोकेगा।’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा को अपने आसन्न पतन और बिहार में लोगों के बढ़ते गुस्से का आभास हो गया है। उसकी हताशा की कोई सीमा नहीं है।
क्या है मामला?
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब एक कथित वीडियो में दरभंगा शहर में यात्रा के दौरान मंच से एक व्यक्ति को पीएम मोदी के खिलाफ हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दिया। दरभंगा शहर से राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका वाड्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव बुधवार को मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।