दुर्ग। नवरात्रि पर धर्म नगरी डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने महिलाओं के साथ 100 किलोमीटर पदयात्रा कर डोंगरगढ़ पहुंची और मां बमलेश्वरी के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

24 सितंबर को जामुल दुर्ग से शुरू हुई इस यात्रा में 100 से अधिक महिलाएं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सरस्वती बंजारे ने कहा कि यह पदयात्रा नारी शक्ति और एकता का प्रतीक है। माता रानी का जयकारा लगाते हुए यह यात्रा कब पूरी हो गई, पता ही नहीं चला।



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version