आतंकी साजिश नाकाम: दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया है। उन्होंने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी आगामी त्योहारों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बड़े धमाके करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से बम बनाने का सामान भी जब्त किया है। गिरफ्तार आतंकी दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड से हैं।
इनमें से दो आतंकियों का नाम आफताब और सूफियान है, जो मुंबई से हैं। इनके ठिकानों पर भी रेड की गई है। इनके पास से हथियार और बम बनाने का सामान मिला है।
इन आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान और खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़ा हुआ है। अभी 8 और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
पुलिस आगे भी जांच कर रही है ताकि इन आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।