प्रोविडेंस. अमेरिका में रोड आइलैंड राज्य के प्रोविडेंस शहर स्थित ब्राउन विश्वविद्यालय की अंतिम परीक्षाओं के दौरान गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
प्रोविडेंस पुलिस प्रमुख कर्नल आॅस्कर पेरेज़ ने संवाददाता सम्मेलन में बताया की कि गिरफ्तार व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष के आसपास है. उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि व्यक्ति को कहां गिरफ्तार किया गया और क्या उसका विश्वविद्यालय से कोई संबंध है.
शनिवार दोपहर को रोड आइलैंड के प्रोविडेंस स्थित ब्राउन विश्वविद्यालय के इंजीनियंिरग भवन में अंतिम परीक्षा के दौरान गोलीबारी हुई. सैकड़ों पुलिस अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों की छानबीन की और कक्षा में गोलीबारी करने वाले हमलावर की तलाश में वीडियो फुटेज खंगाला.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमलावर ने 40 से अधिक गोलियां चलाईं. अधिकारी ने बताया कि 30 गोलियों से भरी दो मैगज़ीन बरामद की गई है. पुलिस द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक, संदिग्ध एक पुरुष है, जिसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे और उसे आखिरी बार उस इंजीनियंिरग भवन से निकलते हुए देखा गया था, जहां हमला हुआ था.
जांचकर्ताओं को फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि हमलावर पहली मंजिल पर कैसे पहुंचा. प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने बताया कि इमारत के बाहरी दरवाजे खुले थे, लेकिन जिन कमरों में अंतिम परीक्षाएं आयोजित हो रही थीं, उनमें प्रवेश के लिए बैज की आवश्यकता थी.
गोली लगने से घायल नौ लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर थी. अस्पताल की प्रवक्ता केली ब्रेनन ने बताया कि छह लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया. अमेरिका के सातवें सबसे पुराने उच्च शिक्षा संस्थान, ब्राउन विश्वविद्यालय, देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है, जिसमें लगभग 7,300 स्रातक और 3,000 से अधिक स्रातकोत्तर छात्र पढ़ते हैं.
