कोलकाता/नयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विधि महाविद्यालय की छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को आरोप लगाया कि ”सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े गुंडे राज्य की बेटियों” पर अत्याचार कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर चुप हैं.

उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में एक कार्यक्रम से इतर भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल, जो कभी देश को रास्ता दिखाता था, अब आरजी कर चिकित्सक के बलात्कार तथा हत्या और अब दक्षिण कोलकाता विधि कॉलेज में एक महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार जैसी बर्बरता से पूरे देश की ”अंतरात्मा को झकझोर रहा है”.

उन्होंने कहा, ”जिस राज्य में रवींद्रनाथ टैगोर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों का जन्म हुआ, जो राज्य देश को रास्ता दिखाता था, वहां अब सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े और संरक्षित गुंडों द्वारा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की लगातार घटनाएं हो रही हैं.” उन्होंने कहा कि इस मामले में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े ‘गुंडों’ की प्रत्यक्ष संलिप्तता के आरोप हैं.

भाजपा नेता ने कहा, ”ऐसी घटनाओं ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सही सोच रखने वाले देश के हर नागरिक को परेशान कर दिया है.” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस घटना पर चुप हैं. उन्होंने कहा, ”हमें नहीं पता कि ममता दीदी कब इस पर ध्यान देंगी. लेकिन पश्चिम बंगाल के लोग निश्चित रूप से उन्हें सही संदेश देंगे, जब 2026 के विधानसभा चुनावों में इस क्रूर, निर्दयी और अमानवीय सरकार को सत्ता से हटा दिया जाएगा.” प्रधान ने कहा कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सदन में राज्य में अराजकता का खुलासा करेंगे, जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं को उठाएंगे.

तृणमूल शासन में बंगाल कभी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं हो सकता: मालवीय

कोलकाता में विधि छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर अपना हमला तेज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि जब तक तृणमूल कांग्रेस सत्ता से बाहर नहीं हो जाती तब तक पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं हो सकता.

पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने राज्य में 2023 से कथित यौन उत्पीड़न के कई अन्य मामलों को सूचीबद्ध किया, जिनमें तृणमूल नेताओं की ”सीधी संलिप्तता” का आरोप लगा है. उन्होंने आरोप लगाया, ”तृणमूल बलात्कार से सहानुभूति रखने वालों, बलात्कार को बढ़ावा देने वालों और अपराधियों की पार्टी है.” मालवीय ने कहा कि जब तक तृणमूल को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता तब तक पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए कभी सुरक्षित नहीं हो सकता.

भाजपा नेता ने कहा कि कोलकाता के विधि महाविद्यालय की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की हालिया घटना कोई एकमात्र घटना नहीं है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में दावा किया, ”बंगाल के परिसरों में तृणमूल सर्मिथत गुंडे जैसे कि मनोजीत खुलेआम घूमते हैं, धमकी देते हैं, हमला करते हैं और लोगों की जिंदगी बर्बाद करते हैं जबकि सत्तारूढ़ पार्टी आंखें मूंद लेती है, या इससे भी बदतर, उन्हें प्रोत्साहित करती है.” मनोजीत मिश्रा बुधवार (25 जून) को विधि छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में से एक है.

मुख्य आरोपी के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दावा किया गया है कि वह पार्टी की छात्र शाखा, तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) का पूर्व अध्यक्ष है. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध तस्वीरों में उसे राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं के साथ भी देखा जा सकता है.
तृणमूल ने हालांकि आरोपी के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है और दोषी पाए जाने पर उसे ‘कड़ी सजा’ दिए जाने की मांग की है.

मालवीय ने कहा, ”एक बात स्पष्ट कर दूं: मनोजीत कोई अनजान चेहरा नहीं है. उस पर 2013 से हत्या के प्रयास का आरोप है. गरियाहाट और कस्बा पुलिस थानों में उसके खिलाफ छेड़छाड़ की कई शिकायतें दर्ज थीं. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. क्यों? क्योंकि उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था.”

दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर रातभर हिरासत में रखे गए केंद्रीय मंत्री बाहर आए

कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ हिरासत में लिये गए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार रविवार सुबह पुलिस मुख्यालय से बाहर आए.
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख मजूमदार ने कहा कि उन्होंने निजी मुचलके पर जमानत लेने से इनकार कर दिया था और पुलिस ने बिना कोई आरोप लगाए उन्हें सुबह रिहा कर दिया.

लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय से बाहर आने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.” भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी अब से ”जमानत नहीं लेने” का आंदोलन चलाएगी. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान जो लोग गिरफ्तार किए जाएंगे वे थानों से निजी मुचलके पर जमानत नहीं लेंगे और अदालत में पेश किए जाने की मांग करेंगे.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या तथा कॉलेज में विधि पाठ्यक्रम की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ”शहर में आठ महीने में शैक्षणिक संस्थानों के अंदर दुष्कर्म की दो घटनाएं हो चुकी हैं, प्रशासन कहां सो रहा है?” भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं.

पुलिस ने शनिवार को मजूमदार के नेतृत्व में भाजपा की एक रैली को उस समय रोक दिया था जब वे दक्षिण कोलकाता विधि कॉलेज में मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे और केंद्रीय मंत्री समेत कई पार्टी के कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया था. विधि महाविद्यालय में 25 जून को एक पूर्व छात्र सहित तीन लोगों ने एक छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version