कोलकाता. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश के एक पूर्व पुलिस अधिकारी को भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने पर गिरफ्तार कर लिया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के इस पूर्व पुलिस अधिकारी को शनिवार को बीएसएफ की 143वीं बटालियन ने हकीमनगर सीमा चौकी पर उस समय पकड़ लिया, जब वह सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.

अधिकारी के मुताबिक, पूर्व बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया, जिसने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बांग्लादेशी की पहचान मोहम्मद आरिफुज्जमां के रूप में हुई है और सीमा पार करने उनके मकसद का पता लगाया जा रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version