बांसवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा में कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जनता से ज्यादा टैक्स वसूला गया। अब देश उत्सव मना रहा है। जब 2017 में जीएसटी लगा था, तब लोगों को राहत मिली थी। अब और राहत मिली है। इससे देश उत्सव मना रहा है।

आत्मनिर्भर भारत बनेगा स्वदेशी के मंत्र से-पीएम
पीएम मोदी ने सभी से आग्रह किया कि जो बेचा जाए वो स्वदेशी ही बेचा जाए। देशवासी जो खरीदें, वो स्वदेशी ही खरीदें। स्वदेशी यानि कंपनी कहीं की भी क्यों न हो लेकिन सामान भारत में बना हुआ होना चाहिए। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बोर्ड लगाएं। आप सब गर्व से कहो ये स्वदेशी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version