बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने कुल 13 लाख रुपये के इनामी छह माओवादियों समेत 26 नक्सलियों को  रफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र में तीन नक्सलियों, भैरमगढ़ में तीन नक्सलियों, आवापल्ली में आठ नक्सलियों, उसूर में आठ नक्सलियों और तर्रेम थाना क्षेत्र में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि उनमें से उसूर क्षेत्र में गिरफ्तार बटालियन नंबर एक के सदस्य मुन्ना पोटाम (25) के सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है जबकि अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार पांच अन्य नक्सलियों–अर्जुन अटामी ऊर्फ गुडडी (20), पायको माड़वी ऊर्फ सोनी (27), कृष्णा पोडियाम (28), मनी मड़कम (35) और रामा काका (34) के सर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है.

अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे नक्सल-विरोधी अभियान के तहत जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला बल के संयुक्त दलों को नक्सल विराधी अभियान पर रवाना किया गया था तथा बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि इन नक्सलियों से बारूदी सुरंग, कुकर बम, टिफिन बम, ‘कार्डेक्स वायर’, ‘सेफ्टी फ्यूज’, ‘डेटोनेटर’, ‘मल्टीमीटर’, बिजली का तार, बैटरी, जमीन खोदने का औजार और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में इन नक्सलियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस दल को क्षति पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश में थे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version