बेंगलुरु. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने बृहस्पतिवार को विश्व प्रसिद्ध ‘मैसुरु दशहरा 2025’ के उद्घाटन समारोह से लेखिका दीपा भास्ती को बाहर रखने के कांग्रेस सरकार के फैसले पर सवाल उठाया. दीपा भास्ती और साहित्यकार बानू मुश्ताक दोनों को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया था. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बानू मुश्ताक द्वारा मैसुरु दशहरा 2025 समारोह का उद्घाटन किये जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद विजयेंद्र की यह टिप्पणी आई है. बानू मुश्ताक का कहानी संग्रह ‘हार्ट लैंप’ ने 2025 का अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है, जिसका दीपा भास्ती ने कन्नड़ से अंग्रेजी में अनुवाद किया है. दोनों को मई में लंदन में एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया.

विजयेंद्र ने पूछा, “जब बानू मुश्ताक के साथ दीपा भास्ती को भी अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिया गया, तो सिर्फ बानू मुश्ताक को ही क्यों? सिद्धरमैया को ऐसा क्यों नहीं लगा कि दोनों लेखकों को आमंत्रित किया जाना चाहिए?” उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “बेशक, हम साहित्य के क्षेत्र में बानू मुश्ताक के कार्य का सम्मान करते हैं. हम दीपा भास्ती का भी सम्मान करते हैं. दशहरा का उद्घाटन सिर्फ बानू मुश्ताक को ही क्यों, दीपा भास्ती को उनके साथ क्यों नहीं? अगर इस मामले में कोई राजनीति कर रहा है, तो वह कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार हैं, भाजपा नहीं.” मैसुरु में दशहरा उत्सव 22 सितंबर से शुरू होगा और दो अक्टूबर को ‘विजयादशमी’ पर समाप्त होगा.

विजयेंद्र ने दशहरा के उद्घाटन के लिए बानू मुश्ताक को आमंत्रित किए जाने पर भाजपा की आपत्ति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “समस्या भाजपा के साथ नहीं बल्कि सत्तारूढ. कांग्रेस पार्टी की मानसिकता से है.” उन्होंने कहा, “हाल ही में मैंने उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार का चामुंडी पहाड़ी पर दिया बयान पढ.ा.” विजयेंद्र ने कहा, “आजकल कांग्रेस नेताओं के बयान, उनके हर बयान में हिंदू समुदाय, रीति-रिवाजों, परंपराओं और मान्यताओं का अपमान किया जाता है.” इस बीच कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने देवी चामुंडेश्वरी और चामुंडी पहाड़ियों को लेकर विवादित बयान देने के लिए उपमुख्यमंत्री शिवकुमार से माफी मांगने को कहा.

शिवकुमार ने मंगलवार को कहा था कि चामुंडी पर्वत और देवी चामुंडेश्वरी हर धर्म के लोगों की हैं और यह केवल हिंदुओं की संपत्ति नहीं हैं. चामुंडी पर्वत पर प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी देवी मंदिर स्थित है. अशोक ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है, जिसकी शुरुआत विधानसभा गलियारों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने से हुई.

अशोक ने कहा, “डीके शिवकुमार कहते हैं कि देवी चामुंडेश्वरी हिंदुओं की संपत्ति नहीं है. क्या यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है? इसे लिखित में दें.” पूर्व मंत्री ने कहा कि यदु वंश के उत्तराधिकारी, मैसुरु महाराजा, देवी चामुंडेश्वरी को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते रहे हैं और यह मंदिर एक ‘शक्ति पीठ’ है, जो देवी पार्वती को सर्मिपत है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इन तथ्यों के बावजूद कांग्रेस सरकार मुसलमानों को खुश करने के लिए यह कह रही है कि चामुंडी पहाड़ियां और चामुंडेश्वरी हिंदुओं की संपत्ति नहीं हैं. अशोक ने कहा, “मैं उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से माफी की मांग करता हूं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि चामुंडी पहाड़ियां और देवी चामुंडेश्वरी हिंदुओं की संपत्ति नहीं हैं. अगर हिंदुओं की नहीं, तो फिर यह किसकी संपत्ति है? आपने देवी चामुंडेश्वरी का अपमान किया है.” उन्होंने जानना चाहा कि क्या सरकार वक्फ संपत्तियों और ईसाई संपत्तियों को सभी की संपत्ति मानती है.

दशहरा उद्घाटन के लिए बानू मुश्ताक को निमंत्रण देने के सरकार के फैसले के विरोध में नहीं: कुमारस्वामी

जनता दल (सेकुलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह विश्व प्रसिद्ध ‘मैसूरु दशहरा-2025’ समारोह के उद्घाटन के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को आमंत्रित करने के कर्नाटक सरकार के फैसले का विरोध नहीं कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के इस बयान की आलोचना की कि चामुंडी पहाड़ी और देवी चामुंडेश्वरी केवल हिंदुओं की संपत्ति नहीं हैं. उन्होंने इसे ‘अहंकार’ बताया.

कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मैं उनके (बानू मुश्ताक के) खिलाफ नहीं हूं जिन्हें दशहरा के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है.” शिवकुमार के इस बयान पर कि चामुंडी पहाड़ी केवल हिंदुओं की नहीं है, उन्होंने कहा, ”ऐसा अहंकार नहीं होना चाहिए. उद्घाटन के लिए बानू मुश्ताक को आमंत्रित करना अलग बात है, लेकिन धार्मिक मामलों पर इस तरह के बयान देने से सरकार को परेशानी होगी और उन्हें इसका सामना करना पड़ेगा.” उपमुख्यमंत्री ने यह बयान अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को इस वर्ष 22 सितंबर को चामुंडी हिल्स पर विश्व प्रसिद्ध ‘मैसूरु दशहरा-2025’ समारोह का उद्घाटन करने के लिए दिए गए सरकारी निमंत्रण के विरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिया था.

बानू मुश्ताक का एक पुराना वीडियो वायरल होने के बाद, भाजपा नेताओं और अन्य लोगों ने राज्य सरकार द्वारा लेखिका को दशहरा उत्सव के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करने के फैसले पर आपत्ति जताई है. वीडियो में, मुश्ताक को कथित तौर पर कन्नड भाषा की ‘देवी भुवनेश्वरी’ के रूप में पूजा करने पर आपत्ति जताते और यह कहते सुना जा सकता है कि यह उनके जैसे लोगों (अल्पसंख्यकों) के लिए बहिष्कार है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र और मैसूरु के सांसद यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार सहित कई भाजपा नेताओं ने सोमवार को मुश्ताक से दशहरा का उद्घाटन करने की सहमति देने से पहले देवी चामुंडेश्वरी के प्रति अपनी श्रद्धा स्पष्ट करने को कहा.
हालांकि, मुश्ताक ने दावा किया है कि उनके पुराने भाषण के चुनिंदा हिस्सों को वायरल करके उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

धर्मस्थल मामले के संबंध में, कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों से आने वाले दिनों में भगवान मंजूनाथ (मंदिर नगरी के देवता) से दैवीय दंड मिलेगा. उन्होंने कहा, ”इस सरकार ने एसआईटी के नाम पर और जांच की आड़ में ऐसा व्यवहार किया है जिससे धर्मस्थल का अपमान हुआ है…वामपंथी संलिप्तता के दावों सहित कई बातें आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएंगी.”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version