बलिया: बलिया जिले में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण बलिया-छपरा रेलखंड पर मिट्टी के कटाव के चलते रेल यातायात बाधित हो गया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। जीआरपी थाना प्रभारी विवेकानंद यादव ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण सहतवार और बांसडीह रेलवे स्टेशनों के बीच और रेवती व दल छपरा के बीच रेलवे लाइन पर एक पेड़ गिर गया था। गिरे हुए पेड़ को हटाने के बाद रेल यातायात बहाल कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि बकुल्हा और मांझी रेलवे स्टेशनों के बीच और दल छपरा में भी रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का कटाव हुआ है। उन्होंने बताया कि बलिया-छपरा रेलखंड पर शनिवार सुबह से रेल यातायात बाधित है। घटना की सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेल खंडों पर भारी बारिश और जलभराव के कारण रेल परिचालन बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को जनसंवाद प्रणाली के माध्यम से स्थिति की लगातार जानकारी दी जा रही है और रेल यात्रियों को खाने-पीने की चीजें वितरित की जा रही हैं।

बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार, भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण जिले के अधिकतर इलाकों में बिजली के तार टूट गए हैं। इस बीच, बारिश ने जिले में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ंिसह ने शनिवार को बताया कि जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन का एक हिस्सा जलमग्न हो गया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। ंिसह ने बताया कि इसके लिए लेखपालों और ग्राम विकास अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version