नयी दिल्ली. भारत और चीन इस महीने के अंत में सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के बाद दोनों देशों के बीच उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के मद्देनजर इसे बहाल नहीं किया गया था.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब इस बात पर सहमति बन गई है कि भारत और चीन के निर्दष्टि स्थानों को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर के अंत तक पुन: शुरू हो सकती हैं, बशर्ते कि दोनों देशों की निर्दष्टि विमानन कंपनियों का वाणिज्यिक निर्णय हो और सभी परिचालन मानदंड पूरे हों. इस वर्ष के प्रारंभ से ही दोनों देशों के नागर विमानन प्राधिकरण दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवाएं पुन? शुरू करने तथा संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर पर कई बार बातचीत की.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version