भिलाई। साहू मित्र सभा भिलाई नगर का चुनाव हुआ, जिसमें खेदराम साहू फिर से अध्यक्ष का चुनाव जीते हैं। वहीं हीरालाल साहू संगठन सचिव निर्वाचित हुए हैं।

खेदराम साहू का पिछला कार्यकाल शानदार रहा, इसी की बदौलत उन्हें फिर जीत मिली है। परसराम साहू, रंजना साहू, दीपेश्वरी साहू भी साहू समाज के पदाधिकारी निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि समाज को नई दिशा देंगे व संगठन को मजबूत बनाएगी। समाज के हर व्यक्ति के सुख दुख में साथ खड़ा रहेंगे। समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।
