भिलाई। दुर्ग पुलिस ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने दो स्कॉर्पियो वाहन से 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद किए हैं।

दोनों गाड़ी महाराष्ट्र पासिंग की है, जिसमें चार लोग सवार थे। सभी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ल। रकम से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने रकम जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए दे दी है।
