रायपुर। राजधानी रायपुर में 8 सितंबर को गणेश झांकी निकाली जाएगी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। झांकी में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

निर्धारित रूट पर ही झांकी निकलेगी। झांकी में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। समिति के सदस्यों को नशा सेवन से दूर रहने की हिदायत दी गई है। आयोजकों को नगर निगम से अनिवार्य अनुमति लेनी होगी।

एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी लखन पटले ने झांकी आयोजकों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। पुलिस की टीमें पूरे जुलूस के दौरान निगरानी रखेंगी और किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version