रायपुर। राजधानी रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात स्टेशन रोड के एवन लॉज में हुई, जहां अवैध प्रेम संबंधों में हुए विवाद ने खूनी शक्ल ले ली।

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद सद्दाम (बिहार का मूल निवासी और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र) और नाबालिग किशोरी के बीच प्रेम संबंध था। दोनों 27 और 28 सितंबर को एवन लॉज में रुके थे। 27 सितंबर को दोनों को लॉज से बाहर निकलते देखा गया, लेकिन 28 सितंबर को केवल किशोरी ही अकेले बाहर निकली। वारदात के बाद किशोरी ने लॉज का कमरा बाहर से बंद किया और चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंककर फरार हो गई।

नाबालिग किशोरी बिलासपुर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने उसे लेकर कोनी थाना पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई। बिलासपुर पुलिस ने तुरंत रायपुर की गंज पुलिस को सूचना दी। गंज पुलिस ने एवन लॉज पहुंचकर दूसरी चाबी से कमरा खोला, जहां सद्दाम का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। उसके गले और शरीर पर चाकू के कई निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया।

पुलिस की जांच में क्या सामने आया?
पुलिस जांच में पता चला कि सद्दाम और किशोरी 27 और 28 सितंबर को लॉज में रुके थे। 28 सितंबर को वारदात के बाद किशोरी अकेले लॉज से निकली। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किशोरी ने लॉज में रुकने के लिए कौन सी आईडी दिखाई थी। नाबालिग से पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version