बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफनाकर चुपके से घर लौट आया। लेकिन शव का एक हाथ बाहर दिखने से इस क्रूर कांड का खुलासा हो गया।

घटना कोरंधा थाना क्षेत्र के हंसपुर गांव की है। 1 सितंबर को हीरालाल कुजूर और उसकी पत्नी कलावती जंगल गए थे। उस दिन शाम को हीरालाल अकेला घर लौटा और परिवार को बताया कि कलावती के साथ उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह नाराज होकर कहीं चली गई। परिवार को उसकी बातों पर शक हुआ और बेटे शेखर कुजूर ने 3 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सितंबर को हंसपुर के हुटार जंगल में ग्रामीणों को एक दफन शव का हाथ दिखाई दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर जांच शुरू हुई। अगले दिन FSL टीम और कुसमी के कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को निकाला गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि कलावती की मौत सिर पर गहरी चोट के कारण हुई थी। स्थानीय लोगों में इस घटना से गहरा आक्रोश है।

पुलिस की पूछताछ में हीरालाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि शराब के नशे में उसका कलावती से विवाद हुआ था। गुस्से में उसने डंडे से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। जब नशा उतरा और वह जंगल वापस गया तो कलावती की मौत हो चुकी थी। डर के मारे उसने शव को वहीं दफना दिया। 6 सितंबर को पुलिस ने 45 वर्षीय हीरालाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version