एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घर की बाड़ी में एक परिवार के चार सदस्यों की रक्त रंजित लाश पाई गई है। यह पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठूसेकेला के राजीव नगर इलाके का है। मरने वालों में पति-पत्नी और 2 बच्चों है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से बंद पड़े इस घर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जब घर को खुलवाया गया, तो मौके पर मौजूद लोगों की रूहे कांप गयी। पुलिस ने चारों शव को बाहर निकाल लिया है। मृतकों की पहचान पति बुधराम उरांव, पत्नी सोहद्रा, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में हुई है। हत्या किसने और क्यों की है, इसका पता नहीं चल सका है। बुधराम राजमिस्त्री का काम करता था।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव परिवार निवास करता है। बताया जा रहा है कि बुधराम उरांव का मकान पिछले 3 दिनों से बंद पड़ा है। आज सुबह मकान के अंदर से तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग-स्क्वॉड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में घर के कमरे को खोलने पर अंदर का नजारा काफी भयावह था।
जगह-जगह खून के छींटे पड़े हुए थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला की हत्या के बाद घर की ही बाड़ी में घूरुवा में गोबर के नीचे शवों को छुपा दिया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त स्थान की खुदाई शुरू की गयी। घर में बने कब्र खोदने पर अंदर से पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव बरामद होने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गये। परिवार के चारों लोगों की बेरहमी से हत्या कर चारों लाशों को दफना दिया गया था। परिवार के चारों लोगों की निर्मम हत्या कुल्हाड़ी और रॉड से मारकर किये जाने की आशंका जतायी जा रही है।
लेकिन एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में लाश किसने दफना दिया, इसका खुलासा नही हो सका है। पुलिस ने घटना स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। बुधराम उरांव और उसके पूरे परिवार की हत्या किसने की ? किस कारण से पूरे परिवार की नृशंस हत्या कर दी गयी? ये वो सवाल है, जिसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाकर हत्यारों तक पुलिस पहुंच जायेगी।