छुईखदान। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के झूरानदी गांव में एक ही परिवार के दो नन्हें मासूमों के शव कुएं में मृत पाए गए। दोनों बच्चों के नहीं मिलने के बाद उनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई थी, परन्तु कुछ घंटे के भीतर ही उनके शव मिल गए।

इधर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने इस मामले में हत्या के एंगल से भी जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बताया गया कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ का दौर शुरु हो गया है। जल्द ही इसमें बड़ी सफलता भी मिल सकती है।

बच्चों की तलाश में संदेह के आधार पर झूरानदी के कुंआ में बच्चों को खोजा गया। बताया गया कि इसके लिए पहले कुंआ के पानी को बाहर निकाला गया। तत्पश्चात गोताखोर कुंआ में उतरे। कुंआ में दो मासूम का शव मिलने से ग्रामीणों के बीच सनसनी एवं शोक की लहर व्याप्त हो गई थी। पुलिस के अनुसार मासूमों का नाम करण वर्मा 4 वर्ष एवं राधिका वर्मा डेढ वर्ष पिता गजानंद वर्मा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झूरानदी में वर्मा परिवार के बच्चे घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। इस दौरान अचानक दो बच्चे लापता हो गए। बच्चों के परिजनों को जब बच्चे नहीं दिखे तो वे आसपास पतासाजी किए, जब वे नहीं मिले, तब इसकी सूचना पुलिस को दी। दो मासूम बच्चों के लापता होने की सूचना पर पुलिस तत्काल गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल एवं लोगों से पूछताछ शुरू की।

पीएम रिपोर्ट का इंतजारगांव के कुंआ में एक साथ एक ही परिवार के दो बच्चों का शव मिलने के मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल एवं लोगों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि बच्चों की हत्या करने के नीयत से उन्हें कुंआ में धकेला गया है। फिलहाल जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। इधर इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। वहीं वर्मा परिवार सदमे में है।




Share.
Leave A Reply

Exit mobile version