अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा में प्रेम प्रसंग का एक मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक शादीशुदा महिला से प्रेम करने वाला युवक आधी रात चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। गांव वालों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।

गांव वालों ने युवक को पकड़ने के बाद उसके हाथ-पांव बांध दिए और उसकी जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि महिला के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते उन्होंने युवक के साथ मारपीट की। इस दौरान गांव के कई लोग मौके पर मौजूद थे। घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामले को बढ़ते देख गांव के बुजुर्गों ने पंचायत बुलाई। पंचायत के सामने प्रेमी-प्रेमिका को बुलाया गया और दोनों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान प्रेमिका ने युवक के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पंचायत ने आपसी सहमति से प्रेमिका को युवक के सुपुर्द कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर लखनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। लिहाजा पुलिस ने पंचायत के फैसले के बाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version