रायपुर। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के क्वालिटी टेस्ट में देशभर में बिकने वाली 112 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं. वहीं 1 दवा का नमूना नकली निकला है. सितंबर 2025 की इस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की 9 दवाएं भी अमानक निकली है.

अमानक दवाओं में कृमि मारने की दवा एल्बेंडाजोल, दर्द निवारक पैरासिटामॉल और एमोक्सिलीन जैसी रोजमर्रा की दवाएं भी शामिल हैं. 9 दवाओं को मानक गुणवत्ता से कम और एक दवा को नकली (मिस ब्रांडेड) घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि ये दवाइयां मरीजों को ठीक करने के बजाय उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं.
एल्बेंडाजोल के 4 अलग-अलग बैच लगातार फेल
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य औषधि लैब की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय प्रयोगशालाओं में 52 नमूने और राज्य प्रयोगशालाओं में 60 नमूने अमानक मिले हैं. छत्तीसगढ़ में एल्बेंडाजोल के 4 अलग-अलग बैच लगातार फेल पाए गए हैं. इन बैचों का निर्माण एएफएफवाई पैरेंटेरल्स कंपनी ने किया था.
