राजनांदगांव। कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की राजनीति आज पूरी तरह झूठ, अमर्यादा और ढोंग पर आधारित हो चुकी है। बिहार की घटना में भाजपा कार्यकर्ता ने मंच से खुद गाली-गलौच और अराजकता की, और जब भाजपा कार्यकर्ता की हरकतें जनता के सामने आईं तो पूरे देश में राहुल गांधी जी का पुतला जलाना शुरू कर दिया। जबकि राहुल गांधी उस मंच पर मौजूद तक नहीं थे यह जनता को गुमराह करने और वोट चोरी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने का शर्मनाक प्रयास है।

उन्होंने आगे कहा की महापौर चुनाव के दौरान भाजपा महापौर मधुसूदन यादव ने मेरी माता जी का अपमान करते हुए “माँ का दूध पिया है क्या” जैसे अपशब्द कहे लेकिन सवाल यह है – जब माँ का अपमान हुआ, तब भाजपा ने मधुसूदन यादव का पुतला क्यों नहीं जलाया? क्या मातृशक्ति के सम्मान की बात भाजपा के लिए सिर्फ दिखावा और राजनीति का साधन है?

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल टीकारियाय का चरित्रहीन आचरण भी सबके सामने है। जब वे अपनी ही निकट संबंधी महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए यह भाजपा के तथाकथित “संस्कार” और “संस्कृति” का असली चेहरा उजागर करता है।

उन्होंने आगे कहा की इन घटनाओं से साफ है कि भाजपा के पास न तो जनता को देने के लिए कोई विज़न है और न समस्याओं का कोई समाधान है भाजपा के पास बचा है केवल पुतला-दहन की नौटंकी बची है। भाजपा नेताओं को अपने आचरण और भाषा के लिए सार्वजनिक माफी माँगनी चाहिए। राहुल गांधी को बदनाम करने की झूठी राजनीति बंद होनी चाहिए जनता के असली मुद्दों – बेरोजगारी, महँगाई, वोट चोरी ,किसान और शिक्षा – पर भाजपा को जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी के वोटर यात्रा से भाजपा पूरी तरह डर गई है अपार जनसमर्थन के बाद उनकी छवि धूमिल करना चाहते है ये भाजपा के लोग ।
भाजयुमो को तो मधु सुदन यादव और अपने प्रदेश अध्यक्ष का पतला दहन करना चाहिए ।।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version