नई दिल्ली। लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज और राजीव भारद्वाज ने डॉ क्षिप्रा पाटणकर, डॉ श्वेता देशलहरा, और डॉ नेहा बत्रा को सर्वश्रेष्ठ जिला दुर्ग पुरस्कार से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित 3rd राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया, जो इन फिज़ियोथेरेपिस्ट की उत्कृष्ट सेवाओं और फिज़ियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान का प्रतीक है।

डॉ क्षिप्रा पाटणकर, डॉ श्वेता देशलहरा, डॉ नेहा बत्रा और डॉ स्वाति जैन ने IAPWC दुर्ग जिला के तहत 3Sस्कूल, स्पोर्ट्स, और सोसाइटी के लिए कई स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और फिज़िकल फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया। खेल गतिविधियों में भाग लेने वालों के लिए चोट प्रबंधन और पुनर्वास पर काम किया। समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और फिज़ियोथेरेपी के लाभों को प्रचारित किया। यह कार्य डॉ संजीव झा, डॉ रुचि वाशनी और डॉ गरिमा तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।

दिल्ली में सम्मानित होने पर डॉ क्षिप्रा पाटणकर, डॉ श्वेता देशलहरा, और डॉ नेहा बत्रा को भिलाई के लोगों ने उन्हें बधाई दी है और कहा है कि उनका यह योगदान फिज़ियोथेरेपी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version