दुर्ग। जिला शिक्षा विभाग ने पाटन विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महुदा में पदस्थ दो शिक्षकों प्रफुल्ल साहू और सीमा शर्मा को गंभीर कदाचार और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। दोनों शिक्षकों पर आरोप है कि वे स्टाफ रूम छोड़कर अलग कक्ष में बैठते थे और अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करते थे।

आरोप है कि प्रफुल्ल साहू ने त्रैमासिक परीक्षा ड्यूटी के दौरान एक छात्र से मोबाइल लेकर सेल्फी और वीडियो बनवाया। वहीं सीमा शर्मा ने मध्यान्ह भोजन की प्रभारी होते हुए भी बच्चों को पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं दिया। निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन नहीं परोसा गया। इसके अलावा उन्होंने प्रार्थना के समय सहकर्मी शिक्षिका श्रुति मिश्रा पर टिप्पणी करते हुए उपहास किया और पढ़ाई के समय हारमोनियम बजाया।
दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रफुल्ल साहू का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, गुण्डरदेही (जिला बालोद) और सीमा शर्मा का मुख्यालय प्राचार्य, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, धमधा (जिला दुर्ग) निर्धारित किया गया है।
