दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां फेसबुक पर दोस्ती करने वाले एक युवक ने भरोसे को तोड़ते हुए कॉलेज की छात्रा से होटल में रेप की वारदात को अंजाम दिया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले एक युवक की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक छात्रा से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और धीरे-धीरे नजदीकियां भी बढ़ीं।

युवक ने छात्रा पर मुलाकात का दबाव बनाना शुरू किया। शुरुआत में छात्रा हिचकिचाई, लेकिन बाद में मिलने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद आरोपी दिल्ली से दुर्ग पहुंचा और शहर के एक होटल में ठहरा। वहीं मुलाकात के बहाने आरोपी ने छात्रा को बुलाया और होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

पीड़ित छात्रा ने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना अपने परिवार को बताई और फिर मोहन नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।




Share.
Leave A Reply

Exit mobile version