नयी दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुर्लभ खनिज चुंबको की आपूर्ति की कमी से पूरा उद्योग प्रभावित है और इसके कारण इले्ट्रिरक वाहनों की मात्रा पर असर पड़ा है. कंपनी के नए इले्ट्रिरक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर को पेश करने के दौरान टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (भारत 2डब्ल्यू बिजनेस) गौरव गुप्ता ने एक ऑनलाइन ‘कॉन्फ्रेंस कॉल’ में संवाददाताओं से कहा, ”इस समस्या ने पूरे उद्योग को प्रभावित किया है. लगभग हर कंपनी पर इसका असर पड़ा है. फिलहाल, इसका कोई साफ समाधान नहीं दिख रहा है. हम सभी को इस आपूर्ति की कमी का हर दिन सामना करना पड़ रहा है.” कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपना नया इले्ट्रिरक स्कूटर, टीवीएस ऑर्बिटर पेश किया. इसकी कीमत 99,900 रुपये है.
नए पेश किए गए इले्ट्रिरक स्कूटर टीवीएस ऑर्बिटर के बारे में गुप्ता ने कहा कि इसे घरेलू और वैश्विक, दोनों बाजारों की ज.रूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है और कंपनी उचित समय पर इसका निर्यात करने पर विचार करेगी. उन्होंने बताया कि टीवीएस ने नए मॉडल के विकास में लगभग 125 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी और चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा.
दुर्लभ खनिज चुंबक को लेकर टीवीएस मोटर कंपनी और उद्योग जगत की अन्य कंपनियां इस चुनौती से निपटने के लिए और ‘प्रधानमंत्री ईड्राइव’ और पीएलआई योजनाओं में घरेलू मूल्य संवर्धन आवश्यकताओं से छूट प्राप्त करने के उद्देश्य से सरकार से बातचीत कर रही हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी ने इस मुद्दे पर सरकार के साथ चर्चा की है और प्रधानमंत्री ई-ड्राइव और उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई)’ योजनाओं के लिए घरेलू मूल्यवर्धन आवश्यकताओं के लिए छूट मांगी है, टीवीएस मोटर कंपनी के वैश्विक उत्पाद योजना और डिजाइन के कार्यकारी उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने कहा,”यह स्थिति पूरे उद्योग में है और हम सभी एक ही नाव पर सवार हैं, जिससे जीवन थोड़ा अप्रत्याशित हो गया है. लेकिन सरकार अपना काम कर रही है, और हम उनके साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं, और सरकार इस स्थिति को आसान बनाने की पूरी कोशिश कर रही है.”