दुर्ग। भिलाई में आर्मी जवान की पत्नी का शव ने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फौजी मुकेश सिंह की पत्नी प्रीति सिंह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी, लेकिन क्या यह आत्महत्या थी या साजिश? एक कॉल रिकॉर्डिंग ने बेवफाई और धमकियों का काला सच खोल दिया है।

पूरा मामला क्या है?
28 अगस्त को तीज का पवित्र दिन था। प्रीति ने व्रत रखा और सास का आशीर्वाद लेने घर पहुंची। लेकिन उसी दिन पति की कथित प्रेमिका ने सास के साथ पूजा की तस्वीर व्हाट्सएप स्टेटस पर डाली। यह देख प्रीति का दिल टूट गया। गुस्से और दर्द में उसने अपने पति और उस महिला को कॉन्फ्रेंस कॉल पर लिया। कॉल में दूसरी महिला ने प्रीति को गालियां दीं और कहा, “तुझे देख लूंगी, मार दूंगी।” हैरानी की बात प्रीति का पति मुकेश, जो राजस्थान के जैसलमेर में आर्मी में तैनात है, उसने अपनी पत्नी का साथ देने के बजाय प्रेमिका का पक्ष लिया।
कॉल रिकॉर्डिंग ने खोला राज
प्रीति की बहन ने बताया कि कॉल के बाद प्रीति ने टूटी आवाज में ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी थी। उसमें साफ सुनाई दे रहा था कि दूसरी महिला गाली-गलौज और धमकियां दे रही थी। कुछ ही घंटों बाद खबर आई कि प्रीति ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में अपने घर के बंद कमरे में फांसी लगा ली। मायके वालों का कहना है, “जिस हालत में लाश मिली, वह आत्महत्या नहीं, हत्या लगती है। बेटी को मारकर टांग दिया गया।
शादी से ही चल रहा था विवाद
प्रीति की शादी 2019 में उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी मुकेश सिंह से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। मायके वालों का आरोप है कि शादी के पहले दिन से ही मुकेश का कई महिलाओं से अफेयर था। प्रीति ने ससुराल में कई बार शिकायत की, लेकिन उसे मारपीट और अपमान ही मिला। पिता राकेश सिंह का कहना है, “हमने बेटी की शादी में 40 लाख खर्च किए, लेकिन दामाद की हरकतों ने उसे हमेशा तनाव में रखा। तीज के दिन भी दूसरी महिला ने उसे गालियां दीं और धमकाया।
