जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट पर घूमने आए पांच लोग हसदेव नदी में डूब गए. स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह एक युवक और एक युवती की जान बचाई. वहीं तीन लोग लापता हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है. यह घटना शनिवार शाम 6 बजे की है. पूरा मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, स्वर्णरेखा ठाकुर निवासी सरकंडा जोरापुरा, अंकुर ठाकुर निवासी दयालबंद और आशीष भोई निवासी अशोकनगर सरकंडा गहरे पानी में जाने से हसदेव नदी में डूब गए हैं. तीनों लापता हैं. वहीं दो साथी लक्ष्मी शंकर सतनामी निवासी अकलतरा और मोनिका सिंह पुलिस कॉलोनी तिफरा को बचा लिया गया है.



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version