काहिरा. यमन की राजधानी सना में रविवार तड़के इजराइली हवाई हमले हुए. स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई.
खबर के अनुसार, ईरान सर्मिथत विद्रोहियों द्वारा इजराइल पर क्लस्टर बम दागे जाने के कुछ ही दिन बाद इजराइल का यह हमला हुआ है. हूती मीडिया कार्यालय ने बताया कि सना के बिजलीघर और गैस स्टेशन समेत कई इलाकों को निशाना बनाया गया. निवासियों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के पास समेत कई इलाकों में धमाकों की तेज आवाज.ें सुनी गईं.

विद्रोहियों के कब्जे वाले सना पर एक सप्ताह पहले किए गए हमले के वक्त इजराइल ने कहा था कि हमलों में ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया गया, जिसके बारे में माना जाता है कि इसका इस्तेमाल विद्रोहियों द्वारा किया जाता था. इजराइल ने रविवार के हमले की पुष्टि नहीं की. ईरान सर्मिथत हूती विद्रोहियों ने 22 महीनों से भी ज़्यादा समय से इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन दागे हैं तथा लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाया है. हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे गाज.ा पट्टी में युद्ध के बीच फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये हमले कर रहे हैं.

यह हमला हूती विद्रोहियों द्वारा शुक्रवार को इजराइल की ओर नयी मिसाइलों के दागे जाने के दावे के बाद हुआ है, जिसमें देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया. इस हमले से इजराइल में किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया. इजराइली वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात यमन से इजराइल की ओर दागी गई क्लस्टर बम वाली मिसाइल एक नए ख.तरे का संकेत है. अधिकारी ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने 2023 में इजराइल की ओर रॉकेट दागना शुरू करने के बाद से पहली बार इजराइल पर क्लस्टर बम दागा है. अधिकारी ने बताया कि क्लस्टर बमों के इस्तेमाल से इजराइल के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version