नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान हो गया। शुभमन गिल बतौर कप्तान वापसी करेंगे जबकि श्रेयस अय्यर उनके डिप्टी होंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने साफ किया है कि अय्यर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद वह खेलते नजर आएंगे।

रोहित और विराट फिर आएंगे नजर

नए साल की शुरुआत भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खास होने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर खेलते नजर आएंगे। दोनों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। अब एक बार फिर दोनों धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

गायकवाड़ को मौका नहीं, बुमराह-हार्दिक को आराम

इस टीम में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले गए मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें ड्रॉप कर दिया है। चयन समिति ने हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। दोनों फरवरी में टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में होगा जबकि तीसरे मुकाबले में 18 जनवरी को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद दोनों टीमें पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलती नजर आएंगी।



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version