शाहजहांपुर: अगले महीने शुरू होने जा रहे श्रावण मास के दौरान शाहजहांपुर जिले से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्री इस बार पुलिस की सुरक्षा में अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। जिले में पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं और निगरानी के लिये ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

कांवड़ यात्री पड़ोस के जिले फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगा जल लेकर लगभग 160 किलोमीटर का रास्ता तय करके लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान कांवड़िये शाहजहांपुर जिले के अंदर 100 किलोमीटर के रास्ते से होकर गुजरते हैं। इस बार पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों को सुरक्षा देने के खास बंदोबस्त किये हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि इस बार जिले के सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु पुलिसर्किमयों की सुरक्षा में रहेंगे। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले हर थाने के बाहर एक शिविर लगाया जाएगा जिसमें पुलिस बल तैनात रहेगा।

उन्होंने बताया कि शिविर के प्रभारी अपने थाने की सीमा तक पुलिस र्किमयों को कांवड़ियों के दल के साथ भेजेंगे। साथ ही वह अगले थाने को भी सूचित करेंगे ताकि अगला थाना अपने यहां शिविर में तैनात पुलिसर्किमयों को कांवड़ियों के साथ जाने के लिये पहले से ही तैयार कर ले। इसके अलावा पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) पर सवार पुलिस बल भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर गश्त करेगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस के अधिकारी रोस्टर के तहत आवंटित मार्ग पर पुलिस र्किमयों की ड्यूटी का निरीक्षण करने के साथ ही अपनी आॅनलाइन उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि निगरानी के लिये सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं। इन कैमरों की पहुंच उनके मोबाइल फोन के साथ—साथ मुख्यालय पर बने नियंत्रण कक्ष के पास भी होगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या किसी खुफिया सूचना के आधार पर इस बार कांवड़ यात्रा के लिये इतनी कड़ी व्यवस्था की जा रही है, द्विवेदी ने कहा, ”कोई खुफिया सूचना नहीं है। यह पुलिस बल की जिम्मेदारी है कि वह कांवड़ियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचने में सहायता करे।’’ इस बार श्रावण मास 11 जुलाई से नौ अगस्त तक होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version