फरीदाबाद. हरियाणा के पलवल में पुलिस ने वसीम अकरम नामक एक यूट्यूबर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-र्सिवसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) और उसके उच्चायोग के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार पलवल जिले के कोट गांव निवासी अकरम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, जिसने यूट्यूब पर मेवात के इतिहास पर वीडियो पोस्ट किया था. अधिकारियों ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था और उन्हें सिम कार्ड कथित तौर पर मुहैया कराया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को अकरम के फोन से कई आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट मिले हैं, जिनमें से कुछ हटा दिए गए हैं और साइबर प्रकोष्ठ इन्हें उसके फोन से रिकवर करने की प्रक्रिया में है.

पलवल पुलिस ने पिछले सप्ताह एक अन्य पाकिस्तानी जासूस तौफीक को गिरफ्तार किया था, जिसने पुलिस को अकरम के बारे में सुराग दिया था. पुलिस ने बताया कि अकरम 2021 में पड़ोसी देश के लिए वीजा की खातिर आवेदन करते समय पाकिस्तानी एजेंट दानिश के संपर्क में आया था.

उनके परिवार ने हालांकि अकरम की पाकिस्तान यात्रा से इनकार किया है, लेकिन उससे पूछताछ के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं, जो उसके सीमा पार संबंधों की ओर इशारा करते हैं. पुलिस के अनुसार, अकरम और तौफीक दोनों इंटरनेट कॉल के माध्यम से आईएसआई और पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे.

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पलवल अपराध शाखा और अन्य संबंधित अधिकारियों को मामले की गहन जांच का जिम्मा सौंपा है.
पुलिस ने बताया कि खुफिया ब्यूरो भी पुलिस के संपर्क में है. पुलिस के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

जिले के अलीमेव गांव निवासी तौफीक को 26 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि 2022 से पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोपी तौफीक ने ही पूछताछ के दौरान अकरम का नाम बताया था. सिंगला ने बताया, ”दोनों आरोपी पाकिस्तान उच्चायोग और आईएसआई के संपर्क में थे. अपराध शाखा की टीम उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version