ISIS Module Probe: महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने पुणे में बुधवार देर रात से कई जगह छापेमारी की। यह कार्रवाई शहर में सक्रिय एक संदिग्ध आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े कुछ लोगों की कथित कट्टरपंथी गतिविधियों की जांच के तहत की गई। एटीएस अधिकारियों ने बताया कि 2023 में दर्ज हुए पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में 19 संदिग्धों के घरों और दफ्तरों में छानबीन चल रही है।
किन-किन इलाकों में एटीएस की छापेमारी?
सूचना मिलने के बाद एटीएस की टीमें पुणे के कोंढवा, खड़क, खड़की, वानवाड़ी और भोसरी इलाकों में पहुंचीं। रात भर कार्रवाई चलती रही और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, सभी की पहचान और भूमिका की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है। कोंढवा इलाके में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
