बैकुण्ठपुरराम वनगमन पथ की साक्षी रही कोरिया की पावन धरा पर तीसरे कोरिया साहित्य महोत्सव का आयोजन अब कुछ ही दूर है। आगामी 11 व 12 अक्टूबर को मुख्यालय बैकुण्ठपुर में देश-प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकार, कलाकार, संस्कृतिधर्मी और रचनाकारों का संगम होने जा रहा है। साहित्य का यह वृहद महोत्सव इस बार अपने तीसरे पड़ाव पर है। लगातार तीन वर्षों से इसे आयोजित कर रही टीम अभिव्यक्ति ने बताया कि साहित्य प्रेमियों के लिए यह एक अनूठा अवसर होगा, जब नई प्रतिभाओं के मंचन के साथ पूरे देश में साहित्य व कला का प्रदर्शन करने वाले कई विख्यात व्यक्तित्व कोरिया साहित्य महोत्सव के मंच को गरिमा प्रदान करने उपस्थित होंगे।

इस आयोजन में विविधता का अनूठा संयोग हर आयु वर्ग के श्रोता व दर्शक को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल साबित होगा। इस आयोजन के विस्तृत कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आयोजनकर्ताओं ने बताया कि जिले में साहित्य के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत टीम अभिव्यक्ति अपने आयोजन की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 11 व 12 अक्टूबर को जिला पंचायत के आडिटोरियम में यह आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।

पुस्तक विमोचन व प्रदर्शनी
इस दो दिवसीय कोरिया साहित्य महोत्सव के दौरान कई प्रतिष्ठित रचनाकारों की कृतियों का विमोचन किया जाना है। कोसम के तीसरे संस्करण में टीम अभिव्यक्ति से जुड़े 50 से अधिक रचनाकारों की काव्य श्रृंखला कोसम तीन का भी अनावरण होगा। अन्य पुस्तकों में 5 से ज्यादा रचनाकारों की कृतियों का विमोचन हेतु पंजीयन पूर्ण हो चुका है। आयोजन के प्रथम दिवस ही सभी कृतियों के विमोचन का कार्यक्रम रखा जाएगा। टीम अभिव्यक्ति ने बताया कि यह पूरी तरह से निशुल्क है और जो भी रचनाकार अपनी नई कृति को विमोचित कराना चाहते हैं वह हमारी टीम से संपर्क कर आगामी दो दिवस में पंजीयन करा लें। साथ ही इस महोत्सव में कई प्रकाशन संस्थानों ने स्थानीय पुस्तक विक्रेताओं ने प्रदर्शनी लगाने पर अपनी सहमति प्रदान की है। यह पहली बार होगा जब कोसम में पुस्तक प्रदर्शनी भी होगी।

सुगम गायन,वादन व नृत्य
कोसम के तीसरे संस्करण में बनारस घराने के संगीतकारों के अलावा कथक, ओडिसी जैसे नृत्यों की प्रस्तुति व स्थानीय कलाकारों का वादन, गायन भी रखा गया है। टीम अभिव्यक्ति ने बताया कि आकर्षक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कोसम के मंच पर दोनो दिवस शास्त्रीय नृत्य, गायन वादन के साथ लोकगीतों की भी प्रस्तुति को संयोजित किया गया है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार कोसम के मंच को गौरव प्रदान करेंगे।

विविध परिचर्चा सत्र
कोरिया साहित्य महोत्सव के आयोजन को लेकर उत्साहित टीम अभिव्यक्ति ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ के युवा भविष्य पर परिचर्चा के लिए राज्य शासन के विभागीय प्रमुखों के अलावा साहित्य और हिंदी के विषयों पर परिचर्चा के लिए राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार कोसम के मंच पर अपना व्याख्यान देने के लिए आ रहे हैं। दूसरे दिन पत्रकारिता के मानकों पर बात करने के लिए प्रदेश में इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोशल मीडिया के दो स्थापित पत्रकार अपनी सहमति दे चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में लोककला, साहित्य और संस्कृति पर बात रखने के लिए दर्जनों किताबें लिख चुके तीन वरिष्ठ साहित्यकार भी कोसम के मंच पर होंगे।

विराट कवि सम्मेलन
प्रदेश के ख्यापित साहित्य प्रेमियों के अलावा काव्य से अपनी अलग पहचान बना रहे युवा कवियों के साथ कई स्थापित कवि भी कोसम के मंच पर आमने सामने होंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य कई स्थानों से लगभग एक दर्जन कवि कोसम के मंच पर काव्यपाठ करने के लिए आ रहे हैं। इन सभी स्थापित साहित्यकारों के अलावा सरगुजा से लेकर दुर्ग संभाग तक के लगभग 60 से ज्यादा कवि अपनी रचनाओं का पाठ करने के लिए कोसम के तीसरे संस्करण में सहभागिता करेंगे।

सम्मानों की श्रृंखला
टीम अभिव्यक्ति द्वारा प्रतिवर्ष हिंदी साहित्य, लोककला और स्थानीय साहित्य का संवर्धन करने वाले रचनाधर्मियों को विभूषित किया जाता है। इस वर्ष भी सम्मान कार्यक्रम में नवोदित साहित्यकारा को आरोही सम्मान, स्थापित साहित्यकार को विद्वान सम्मान तथा पूरा जीवन साहित्य सेवा में लगाने वाले एक साहित्यकार को वागीश सम्मान कोसम के मंच से उनकी उपलब्धियों को सार्वजनिक करते हुए ससम्मान प्रदान किया जाएगा।

कई दिग्गजों से सजेगा मंच
कोरिया साहित्य महोत्सव का यह तीसरा संस्करण दो दिवसीय होगा। इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक भइयालाल सहित कई जनप्रतिनिधि अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कोसम के मंच पर वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, साधना न्यूज ग्रुप के प्रबंध संपादक आरके गांधी, भिलाई टाइम्स के प्रबंध संपादक यशवंत साहू, वरिष्ठ इतिहासकार रूद्र नारायण पाणिग्रही, अजय चतुर्वेदी, गीतेश अमरोहित जैसे अनेक विद्वानों का जमघट होने जा रहा है।

टीम अभिव्यक्ति ने बताया कि इस बार का आयोजन विशेष आकर्षणों से भरपूर होगा तथा इसमें साहित्यप्रेमियों, रचनाकारों के साथ मीडिया जगत के सितारों को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए साईंनाथ फाउंडेशन रायपुर के साथ जिला प्रशासन कोरिया और एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र भी सहयोग कर रहे हैं। कोरियावासियों को आयोजन में सहभागिता के लिए आमंत्रित करते हुए टीम ने बताया कि यह आयोजन प्रतिदिन दो बजे से आरंभ होकर रात 9 बजे तक अनवरत चलेगा। इसमें दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है।



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version