नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर में कपड़ों की दुकान में तोड़फोड़ करने और एक ‘सेल्समैन’ पर हमला करने के आरोप में 27 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमित सात से आठ लोगों की उस भीड़ में शामिल था जिसने 24 जून को कपड़े की दुकान में जबरन घुसकर ‘सेल्समैन’ की पिटाई की, दुकान में तोड़फोड़ की, उसके शीशे और ‘एलईडी डिस्प्ले’ तोड़ दिए।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने कहा, ‘‘इस घटना के बाद से सुमित फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। स्थानीय पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।’’ सुमित को एक गोपनीय सूचना के आधार पर 22 जुलाई को आजादपुर मंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी के अनुसार, सुमित ने बताया कि वह आजापुर मंडी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है और स्वरूप नगर में रहता है। सुमित ने बताया कि उसने चौथी कक्षा के बाद स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी थी और बाद में वह शराब पीने लगा था।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह हमला करने वाले समूह में अपने दोस्त चैतन्य उर्फ चेतन के कहने पर शामिल हुआ था जिसकी दुकान मालिक से किसी बात को लेकर रंजिश थी। इंदौरा ने बताया कि चैतन्य के कहने पर सुमित और कई अन्य लोग लिबासपुर में इकट्ठा हुए और दुकान मालिक को सबक सिखाने के लिए वहां से दुकान पर पहुंचे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version