राजनांदगांव। लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी की बोर्ड एवं जनरल मीटिंग 30 अगस्त को होटल पंचशील में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समाजसेवा और जनहित कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना को एंबेसडर ऑफ गुडविल के सम्मान से नवाजा गया, जिनका क्लब सदस्यों ने फूल-माला और करताल ध्वनि से भव्य स्वागत किया।

बैठक में आगामी नवरात्रि गरबा कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम संयोजक बृजकिशोर सुरजन एवं चेयरमैन राजेश मखीजा ने तैयारी संबंधी जानकारी साझा की और सभी सदस्यों से जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आह्वान किया। अध्यक्ष की अनुमति से क्लब में 10 नए सदस्यों का नाम सर्वसम्मति से पास किया गया। इस निर्णय पर सदस्यों ने अध्यक्ष अमित खंडेलवाल के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह व्यक्त किया। साथ ही LCIF में ऐच्छिक दान हेतु एक रूपरेखा तैयार की गई, जिस पर अगली बैठक में विस्तार से चर्चा होगी।
बैठक में गणेश विसर्जन के अवसर पर 6 सितंबर की रात झांकियों का स्वागत पुष्पवर्षा से करने के लिए क्लब मंच पर विशेष बैठक व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुरुचिपूर्ण भोज का आनंद लिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने कहा कि लायंस क्लब सदैव समाजहित में अग्रसर रहेगा। कार्यक्रम की जानकारी सचिव लायन मयंक शर्मा ने दी।
