दुर्ग. छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट और दुर्ग, रायपुर समेत 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ पर दिख सकता है। मौसम विभाग ने रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला मानपुर 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश, बेमेतरा में सबसे कम
प्रदेश में अब तक 1096.1 मिमी बारिश हुई है। इस वर्षा सीजन में बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 495.1 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 52% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है, जबकि बलरामपुर में 1492.4 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 53% ज्यादा है।
