देहरादून: प्रदेश में आपदा ने भारी तबाही मचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। वह प्रभावितों से भी मिलेंगे। प्राकृतिक आपदा से 5700 करोड़ से अधिक का नुकसान का आकलन किया गया। प्राकृतिक आपदा से एक अप्रैल, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक 79 व्यक्तियों की मौत हुई है, 115 लोग घायल हुए हैं, व 90 लापता हैं।
आपदा प्रभावितों के साथ करेंगे मुलाकात
बैठक के बाद पीएम मोदी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए आपदा प्रभावितों और राहत व बचाव में लगी टीमों के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
04:40 PM, 11-Sep-2025
आपदा प्रभावित और आपदा वीर कार्यक्रम में मौजूद
करीब 22 आपदा प्रभावित और 57 आपदा वीर कार्यक्रम में मौजूद।
04:39 PM, 11-Sep-2025
पीएम मोदी एयरपोर्ट पर कर रहे बैठक
अब प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में एसडीआरएफ एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ बैठक कर रहे हैं
04:38 PM, 11-Sep-2025
मौसम खराब होने की वजह से हवाई दौरा रद्द
मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का हवाई दौरा रद्द कर दिया गया है।
04:32 PM, 11-Sep-2025
देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस गए हैं। इसके बाद वह एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वापस देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर वह आपदा वीरों और आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री स्टेट गेस्ट हाउस में उच्च अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री विशेष विमान द्वारा दिल्ली रवाना होंगे।