राजनांदगांव। मोर पार्षद मोर द्वार के तहत पार्षद शैंकी बग्गा ने कल 11 सितंबर को राजनांदगांव शीतला माता वार्ड क्षेत्र के जनमानस से मिले और संवाद किया। साथ ही लोगों की शिकायतों और मांग को समझ कर संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क कर निराकरण करने के लिए पार्षद ने निर्देशित किया।

साथ ही असंगठित और भवन निर्माण श्रमिकों के बच्चों को छत्तीसगढ़ “श्रमिक छात्रवृत्ति योजना” के तहत ₹500 से ₹10000 तक की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरवाया। वार्ड के जनमानस को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम आवास योजना और मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

वार्ड नं. 24 क्षेत्र मे वार्ड वासियो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि आती रहे इसलिए उनके घर पहुंच कर Beneficiary Satyapan App” से उनका भौतिक सत्यापन करवाया गया। वार्ड के बीपीएल परिवार के लोगो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतरगत 500/- हर महीने का लाभ मिले उसके लिए आवेदन करवाया गया। पार्षद के द्वारा जनमानस को आयुष्मान कार्ड और 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिको को आयुष्मान वय वंदना कार्ड आयुष्मान ऐप से तुरंत बना के दिया गया।

पार्षद ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वार्ड वासियों को आर.एस.एस के बारे में बताया तथा पथ संचलन में भाग लेने के लिए गणवेश प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। जनमानस की सेवा करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हुं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version