इस्लामाबाद. पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिंधु ने मंगलवार को बिना सबूत के दावा किया कि उनकी सेना ने मई में भारत के साथ सैन्य झड़प के दौरान “आधुनिक” भारतीय लड़ाकू विमान और रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया था.
ये दावे वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह द्वारा अक्टूबर में दिए गए उस बयान के बाद आए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की कार्रवाई में अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान और चीनी जेएफ-17 सहित कम से कम एक दर्जन पाकिस्तानी सैन्य विमान नष्ट कर दिए गए या क्षतिग्रस्त हो गए.

खैबर पख्तूनख्वा स्थित पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) अकादमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए सिंधु ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के “सबसे आधुनिक और सक्षम विमानों को मार गिराया”- जिनमें कई राफेल, सुखोई-30एमकेआई, मिराज 2000, मिग-29 और मानवरहित हवाई प्रणालियां शामिल थीं. उन्होंने इस दावे के लिए कोई सबूत नहीं दिया. सिंधु ने मई के संघर्ष को “एक भीषण हवाई झड़प” भी कहा.

उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने “उत्तर से दक्षिण” तक भारतीय “प्रतिष्ठानों पर भी हमला किया और “अत्याधुनिक एस-400 वायु रक्षा प्रणाली और कमांड-एंड-कंट्रोल केंद्रों” को भी नि्क्रिरय कर दिया. पाकिस्तान ने मई में सैन्य झड़प के बाद कई बार भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया है, लेकिन इनमें से किसी भी दावे का कोई सबूत नहीं है.

भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे. इन हमलों के कारण चार दिनों तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति के साथ समाप्त हुईं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version