रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर नगर निगम ने संपत्ति कर का नोटिस जारी किया है। वहीं नोटिस को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले ही खाली कर दिया था, आज विष्णु देव सरकार ने मुझे नोटिस भेजा है.

बघेल ने कहा, मुझे बताया गया है कि मुझे 7258/- रुपए का भुगतान करना है. भले ही यह नोटिस अवैध हो लेकिन फिर भी मैं मुख्यमंत्री जी की इच्छा पूरा करूँगा. अच्छा है कि वे भी तैयार रहें क्योंकि उनकी सरकार ‘कुनकुरी सदन’ का भी तो टैक्स मांगेगी। मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को 7258/- रुपए अदा करने का वचन देता हूँ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version