शिलांग/इंदौर/लखनऊ/झांसी/झांसी/गाजीपुर. मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे. मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी.
हालांकि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है जबकि राजा के भाई ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
डीजीपी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में से दो मध्यप्रदेश के इंदौर और एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर का निवासी है. ‘पीटीआई-वीडियो’ के अनुसार, पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि सोमवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे. राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था. उन्होंने बताया, ”एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा.” नोंगरांग ने बताया, ”सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.” डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था.
‘पीटीआई वीडियो’ के अनुसार पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक ने कहा, ”गिरफ्तार किया गया पहला व्यक्ति आकाश राजपूत (19) उत्तर प्रदेश के ललितपुर से था. दूसरा विशाल सिंह चौहान (22) और तीसरा राज सिंह कुशवाहा (21) मध्यप्रदेश के इंदौर से था.” पुलिस अधीक्षक ने कहा, ”सोनम रघुवंशी फिलहाल पुलिस हिरासत में है. आज अपराह्न हमने मध्यप्रदेश के सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) को गिरफ्तार किया.” इस बीच, उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा, ”इंदौर के गोविंदनगर खारचा की निवासी सोनम रघुवंशी रात में वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा पर मिली. उसे प्रारंभिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर वन स्टॉप सेंटर में रखा गया.” ‘वन स्टॉप सेंटर’ संकट में फंसी महिलाओं को सहायता प्रदान करता है.
ढाबे के एक कर्मचारी ने पत्रकारों को बताया कि सोनम ने इंदौर में अपने माता-पिता को फोन करने के लिए फोन मांगा था, जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस को सूचित किया गया. बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया गया और सोनम को पकड़ लिया गया. ललितपुर से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपी के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक मुश्ताक अहमद ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के महरौनी क्षेत्र स्थित चौकी गांव से आकाश राजपूत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस सहयोग कर रही है मगर आगे की कार्रवाई मेघालय पुलिस द्वारा ही की जाएगी. इस संबंध में चौकी गांव के प्रधान आनंद ने बताया कि मेघालय पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी आकाश इस गांव का निवासी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह इंदौर में रह रहा था. मेघालय पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सोनम फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है और उसे लाने के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.
बयान में कहा, ”ये गिरफ्तारियां राजा रघुवंशी की हत्या और उसके बाद उनकी पत्नी के लापता होने की परिस्थितियों से पर्दा हटाने के लिए अहम हैं.” बयान में कहा गया कि ”मेघालय पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की गहन जांच के परिणामस्वरूप से ही यह कामयाबी हासिल हुई. इसमें राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, स्थानीय खुफिया इकाइयों और कई राज्यों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों का भी सहयोग मिला.” वहीं, इंदौर में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने संवाददाताओं से कहा, ”मेरी बेटी 100 प्रतिशत बेगुनाह है. हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.”
उन्होंने कहा, ”मेघालय पुलिस मेरी बेटी के बारे में गलत बयान दे रही है क्योंकि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले के कारण राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है.” फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबारी देवी सिंह ने दावा किया कि उनकी बेटी के खिलाफ मेघालय पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसने सुपारी देकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी. इससे पहले शुक्रवार को सोनम के परिवार ने मेघालय पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताते हुए केंद्र से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया.
इस हत्याकांड में राज कुशवाह नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है. देवी सिंह ने कहा कि राज कुशवाह नाम का एक व्यक्ति उनके प्रतिष्ठान से जुड़ा है और परसों तक वह उनके गोदाम पर काम कर रहा था. उन्होंने कहा, ”कुशवाह का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ गलत तरह से जोड़ा जा रहा है. मेघालय पुलिस अपनी खाल बचाने के लिए मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगा रही है. मैं मेघालय पुलिस को कानूनी नोटिस भेजूंगा. मैं चाहता हूं कि सीबीआई पूरे मामले की जांच करे.”
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया, ”सोनम ने उसके भाई गोविंद को कल देर रात वीडियो कॉल किया था. इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन करके सोनम के इस प्रदेश में होने की जानकारी दी.” उन्होंने कहा, ”जब तक भाड़े के कथित हत्यारों का सोनम से आमना-सामना नहीं कराया जाएगा, तब तक हम इस बात को नहीं मान सकते कि सोनम ने सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी.” हालांकि, रघुवंशी ने कहा कि अगर सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में दोषी पाई जाती है तो उनके परिवार की मांग है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने इंदौर और इसके आस-पास से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात की इस मुहिम में इंदौर पुलिस ने मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस की मदद की. सिंह ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का विस्तृत खुलासा मेघालय पुलिस करेगी. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की.
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है… मध्यप्रदेश के तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अब भी जारी है.” ‘पीटीआई-भाषा’ ने शनिवार को बताया था कि मावलखियात में एक पर्यटक गाइड अल्बर्ट पडे ने रघुवंशी और उनकी पत्नी को लापता होने के दिन पहले तीन लोगों के साथ देखा था.
अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढि.यां चढ़ते समय तीन लोगों के साथ दंपति को देखा था. गाइड ने बताया कि उसने दंपति को पहचान लिया क्योंकि उसने पिछले दिन उनसे नोंगरियात में लोकप्रिय ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देखने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा.
‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ मेघालय में पेड़ों की जड़ों से प्राकृतिक रूप से बना पुल है जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. गाइड ने यह भी बताया कि दंपति के साथ आए तीनों लोग हिंदी में बात कर रहे थे जो दिखाता है कि वे स्थानीय लोग नहीं थे. दंपति के परिवारों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच कराने की मांग की थी. रघुवंशी का शव ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास एक खाई में मिला था. उनकी एक सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उनकी हत्या की गई.
एक दिन बाद, पास में ही खून से सना एक चाकू मिला और दो दिन बाद दंपति द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट जैसा ही एक रेनकोट सोहरारिम और उस खाई के बीच मावकमा गांव में मिला, जहां रघुवंशी का शव पाया गया था. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है.
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. वे 22 मई को किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचे. उनका स्कूटर 24 मई को शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे में लावारिस हालत में मिला, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई. एक पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में चार पुलिस उपाधीक्षकों की सहायता से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है.
सोनम ने पति के साथ हनीमून पर जाने की टिकट बुक कराई थी, लौटने की नहीं : राजा रघुवंशी की मां
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर मेघालय पुलिस के खुलासे के बीच, मृतक की मां ने सोमवार को दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्य में अपने पति के साथ हनीमून पर जाने की योजना उनकी बहू सोनम ने बनाई थी, लेकिन उसने वहां से वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था.
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया, ”मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था. वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है. इस पर मैंने उससे कहा था कि अगर टिकट बुक हो चुका है, तो उसे पत्नी के साथ मेघालय घूमने जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, ”मेरे बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है, लेकिन वे छह-सात दिन में वहां से इंदौर लौट आएंगे.”
राजा रघुवंशी की मां ने कहा, ”मैं सोनम के मुंह से सुनना चाहती हूं कि उसने राजा को कहां, क्यों और किस हालत में छोड़ा था.” उन्होंने कहा कि सगाई के बाद सोनम उनके बेटे को पर्याप्त वक्त नहीं दे रही थी और शादी से पहले उसके साथ घूमने-फिरने से भी बच रही थी.
राजा रघुवंशी की मां ने कहा, ”जब हमने सोनम से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसे दफ्तर में कई काम होते हैं. सोनम ने कहा था कि अगर वह मेरे बेटे को फोन नहीं कर पा रही है, तो मेरा बेटा भी तो उसे फोन कर सकता है. उमा ने बताया, ”सोनम की मां ने मुझसे कहा था कि शादी से पहले लड़का-लड़की के मिलने-जुलने को लेकर उनके परिवार में काफी सख्ती है और शादी से पहले लड़का-लड़की की मुलाकातें सोनम के पिता को पसंद नहीं हैं.”
रघुवंशी हत्याकांड में शामिल तीन लोगों को मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेजा गया
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तार तीन लोगों को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया जिसने इन्हें सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मेघालय पुलिस ने राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया और इसके बाद एक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के सामने पेश किया. दंडोतिया ने बताया कि सीजेएम के सामने पेश किए जाने से पहले तीनों आरोपियों की शहर के एक सरकारी चिकित्सालय में मेडिकल जांच कराई गई.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया,”मेघालय पुलिस ट्रांजिट हिरासत के आधार पर तीनों लोगों को अपने साथ लेकर जाएगी और उनसे विस्तृत पूछताछ करेगी. हमें पता चला है कि ये आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. इनमें से दो आरोपी राज कुशवाह के दोस्त हैं.” उन्होंने बताया कि इंदौर पुलिस और मेघालय पुलिस की ओर से रविवार और सोमवार की दरमियानी रात चलाए गए साझा अभियान में राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पकड़ा गया था.
एक संदिग्ध आरोपी ललितपुर से गिरफ्तार, मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंची
मेघालय के शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड से संबंधित एक संदिग्ध आरोपी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. उधर, मेघवाल पुलिस सोमवार शाम गाजीपुर पहुंच गयी, जहां रघुवंशी की हत्या की कथित आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस थाना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.
ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मुश्ताक अहमद ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के महरौनी क्षेत्र स्थित चौकी गांव में आकाश राजपूत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उससे राजा रघुवंशी हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा मेघालय पुलिस के साथ सहयोग किया जा रहा है मगर आगे की कार्रवाई मेघालय पुलिस द्वारा ही की जाएगी.
इस संबंध में चौकी गांव के प्रधान आनंद ने बताया कि मेघालय पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी आकाश चौकी गांव का ही रहने वाला है, मगर पिछले कुछ दिनों से वह इंदौर में रह रहा था. इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान शिलांग के पास से गायब हो गए थे. बाद में राजा का शव बरामद हुआ था. आज तड़के गाजीपुर में सोनम रघुवंशी पुलिस को मिली जिसपर अपने पति की हत्या करवाने का आरोप है.
सोनम के पड़ोसियों को राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में ले गया था हत्याकांड का आरोपी : चश्मदीद
मेघालय पुलिस द्वारा राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति इंदौर के 29 वर्षीय इस ट्रांसपोर्ट कारोबारी के अंतिम संस्कार में उसकी पत्नी सोनम के मायके के पास रहने वाले लोगों को अपने साथ ले गया था. इस वाकये के एक चश्मदीद ने सोमवार को यह जानकारी दी.
मेघालय पुलिस का कहना है कि राज्य में हनीमून के दौरान ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या में उसकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी जिसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे.
सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है. वह फर्नीचर में इस्तेमाल आने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक प्रतिष्ठान से जुड़ी है. आरोपियों में शामिल कुशवाह इस प्रतिष्ठान में काम करता है.
सोनम के मायके के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने संवाददाताओं को बताया कि मेघालय से राजा रघुवंशी का शव जब चार जून को यहां पहुंचा था, तब सोनम के परिवार ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए चार-पांच गाड़ियों की व्यवस्था की थी.
उन्होंने बताया, ”मैं जिस चारपहिया गाड़ी में बैठकर अंत्येष्टि स्थल गया, उसे कुशवाह चला रहा था. हालांकि, तब मेरी उससे कुछ खास बातचीत नहीं हुई थी. राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी के बाद जब मैंने मीडिया में उसका फोटो देखा, तब मुझे याद आया कि यही व्यक्ति मुझे अंत्येष्टि स्थल तक ले गया था.”
राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, सिर पर दो बार धारदार हथियार से वार किया गया
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में मारे गए इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी के सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था. सोमवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई.
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे. पोस्टमार्टम पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्वज्ञिान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) में किया गया.
सायम ने कहा, “एनईआईजीआरआईएचएमएस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के सिर पर दो गहरे घाव हैं – एक पीछे और एक सामने.”