बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां खेलते-खेलते गले में चना फंस गया और दम घुटने से 16 महीने के शिवांश की मौत हो गई। यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।

कोरबा जिले के पाली निवासी शिवांश पोर्ते अपने माता-पिता के साथ रतनपुर के खाल्हेपारा में एक फॉर्म हाउस में रह रहा था। मंगलवार को घर में खेलते वक्त वह वहां रखे चने के पास गया और उसे निगलते ही चना उसकी सांस की नली में फंस गया। फिर बच्चा तड़पने लगा। इससे परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

डॉक्टर गले से चना निकाल पाते, उससे पहले ही मासूम की सांसें थम चुकी थीं। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

माता-पिता से अपील है कि बच्चों की जरा सी लापरवाही भी बड़ी अनहोनी में बदल सकती है। अगर बच्चा कुछ भी खाने या मुंह में डालने की कोशिश करे तो तुरंत ध्यान दें। ये छोटी सी सतर्कता किसी की ज़िंदगी बचा सकती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version