बिजनौर: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी व्हाट्सऐप के जरिये मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नगीना थाना प्रभारी (एसएचओ) तेजपाल ंिसह के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ता शेख परवेज ने एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि पार्टी के हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर पर सांसद चंद्रशेखर आजा को 10 दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी वाला संदेश मिला है।

ंिसह ने कहा कि शिकायत के आधार पर, संबंधित कानूनी धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पार्टी की मुस्लिम ब्रदरहुड कमेटी के जिला समन्वयक एवं शिकायतकर्ता शेख परवेज ने कहा कि यह धमकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद की जान के लिए गंभीर खतरा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version