नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अशोक विहार थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

संघीय एजेंसी ने एक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल राजकुमार मीणा ने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करने के एवज में तीन लाख रुपये की मांग की थी।

हालांकि, बातचीत के बाद दो लाख रुपये पर सहमति बनी और यह आश्वासन दिया गया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी तथा शिकायत पर कार्रवाई बंद कर दी जाएगी। मीणा ने सोमवार को शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये कथित तौर पर मांगे थे।

सीबीआई प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘सीबीआई ने सोमवार को जाल बिछाया और आरोपी हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।’’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version