रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीपावली पर राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अक्टूबर महीने की सैलरी एडवांस में दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार पर लोगों की खुशियों में कोई कमी ना आए, इसलिए अक्टूबर महीने की सैलरी 17-18 अक्टूबर को ही एडवांस में मिलेगी. राज्य के सभी कोषालय और उप कोषालय 18 अक्टूबर को छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे.
सीएम साय ने एक्स पर ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं. आप सभी के परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से ही छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. त्योहार की खुशियों में कोई कमी न रहे, इसी भावना से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान किया जाएगा.

सीएम ने आगे लिखा है, मेरे लिए शासन केवल तंत्र नहीं, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है, जो पूरे मन से जनता की सेवा में लगे हैं. दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय उसी आत्मीयता का प्रतीक है, सरकार अपने हर साथी की खुशियों में सहभागी बने और हर घर में उजियारा तथा प्रसन्नता फैले.
