दुर्ग। भिलाई के स्मृति नगर इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती को शादी का झूठा वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और विरोध करने पर मारपीट की।
स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने पुलिस में मामले की शिकायत की है। आरोपी का नाम मुकेश सोनकर है, जो डिपरापारा (पोटिया), दुर्ग का रहने वाला है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 और 115 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

युवती ने पुलिस को बताया कि मुकेश ने उसे शादी का लालच देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाया। जब उसने शादी की बात उठाई, तो आरोपी ने न केवल इंकार किया, बल्कि उससे मारपीट भी की। सबसे शर्मनाक बात यह है कि मुकेश ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। डिजिटल साक्ष्यों की तलाश की जा रही है और कथित वीडियो को बरामद करने की कोशिश जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।