Shami Breaks Silence: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। आखिरी बार उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था। इसके बाद से ही वे चयनकर्ताओं की नजरों से बाहर हैं। हालांकि, उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए नियमित रूप से हिस्सा लिया है, फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया।
अब शमी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और कहा है कि चयन उनके हाथ में नहीं है। शमी ने साफ कर दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने गिल बनाम रोहित विवाद पर संतुलित रुख अपनाते हुए खिलाड़ियों से एकता बनाए रखने की अपील की है।
विज्ञापन
‘बहुत सारी अफवाहें और मीम्स बन रहे’
शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘बहुत सारी अफवाहें और मीम्स बन रहे हैं। लोग मेरी राय जानना चाहते हैं कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में क्यों नहीं हूं। लेकिन चयन मेरे हाथ में नहीं, यह चयन समिति, कोच और कप्तान का फैसला होता है। अगर उन्हें लगे कि मुझे मौका देना चाहिए तो देंगे, वरना नहीं। मैं तैयार हूं और लगातार अभ्यास कर रहा हूं।’
‘फिटनेस बिल्कुल ठीक, लय में हूं’
शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी फिटनेस भी ठीक है। जब आप लंबे समय तक मैदान से दूर रहते हैं, तो मोटिवेट रहना जरूरी होता है। मैंने दलीप ट्रॉफी में खेला, 35 ओवर गेंदबाजी की, और लय को भी सुधारा। फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है।’
गिल-रोहित कप्तानी विवाद पर शमी की राय
हाल में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी बहस और मीम्स बने। इस पर शमी ने कहा कि कप्तानी को लेकर किसी को आपत्ति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘बहुत ज्यादा मीम्स बन रहे हैं इस सवाल पर। मुझे लगता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यह बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और कोच का फैसला है। शुभमन ने इंग्लैंड में भारत की कप्तानी की है और गुजरात टाइटंस के भी कप्तान हैं, तो उनके पास अनुभव है। किसी को तो यह जिम्मेदारी देनी ही थी, और बोर्ड ने गिल को चुना है, तो हमें इसे स्वीकार करना चाहिए।’
‘कप्तानी का यह चक्र चलता रहेगा’
शमी ने आगे कहा कि कप्तानी को लेकर विवाद करना व्यर्थ है, क्योंकि यह एक निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, ‘लोगों को कप्तानी पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। आज कोई कप्तान है, कल कोई और होगा। यह चक्र चलता रहेगा।’
