जयपुर. कप्तान शारदुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से मुंबई ने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में सोमवार को यहां छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की. टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद शारदुल ने सुबह में तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए पांच ओवर के अंदर छत्तीसगढ़ का स्कोर चार विकेट पर 10 रन कर दिया.
कप्तान अमनदीप खरे (63) और अजय मंडल (46) के बीच पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी के बावजूद छत्तीसगढ़ की टीम शुरुआती झटकों से कभी नहीं उबर सकी. टीम 38.1 ओवर में 142 रन पर आउट हो गयी. शारदुल ने खेल के शुरुआती आधे घंटे में छत्तीसगढ़ के खिलाफ कहर बरपाया तो वहीं वामहस्त स्पिनर शम्स मुलानी ने आखिरी छह में से पांच विकेट झटक कर छत्तीसगढ़ की पारी को सस्ते में समेटने में योगदान दिया. मुलानी ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे छत्तीसगढ़ ने अंतिम छह विकेट 27 रन के अंदर गंवा दिये.
अंगकृष रघुवंशी (66 गेंदों पर 68 नाबाद) और अनुभवी सिद्धेश लाड (42 गेंदों पर 48 नाबाद) ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन की अटूट साझेदारी कर महज 24 ओवरों में ही मुंबई को नौ विकेट से एकतरफा जीत दिला दी. मुंबई को एकमात्र झटका ईशान मूलचंदानी के आउट होने से लगा जो 19 रन बनाकर हर्ष यादव की गेंद पर आउट हुए. मुंबई तीन मैचों में इतनी ही जीत से 12 अंक के साथ ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष पर है.
पुखराज मान की 110 रन की पारी से सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में हिमाचल प्रदेश ने महाराष्ट्र को सात रन से हराया. रामकृष्ण घोष (42 रन पर सात विकेट) की कमाल की गेंदबाजी के बावजूद हिमाचल प्रदेश की टीम 49.4 ओवर में आउट होने से पहले 271 रन बनाने में सफल रही. अंकित बावने (97) की क्रीज पर मौजूदगी ने महाराष्ट्र को मैच में बनाये रखा था लेकिन 48वें ओवर में उनके आउट होने के साथ टीम की पारी लड़खड़ा गयी.
रोहित कुमार और आर्यमान धालीवाल के दो-दो विकेट से महाराष्ट्र 50 ओवर में 264 रन पर आउट हो गया. ललित यादव की 111 गेंदों पर खेली गई नाबाद 131 रनों की शानदार पारी की बदौलत गोवा ने सिक्किम पर 62 रनों की बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपना अजेय अभियान जारी रखा. यादव ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए और गोवा को आठ विकेट पर 309 रन के स्कोर तक पहुंचाया. यह सिक्किम के लिए काफी साबित हुआ क्योंकि सिक्किम की टीम 50 ओवरों में सात विकेट पर 247 रन ही बना सकी.
कप्तान कुणाल चंदेला की 118 रनों की तूफानी पारी की मदद से उत्तराखंड ने पंजाब को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोला. पंजाब ने सलिल अरोरा (65) और कृष भगत (51) के अर्धशतकों की बदौलत आठ विकेट पर 269 रन बनाये. चंदेला की शानदार बल्लेबाजी से उत्तराखंड ने 47.4 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
